काबुल, 20 फरवरी(रायटर) अफगानिस्तान में कलाकारों ने लोगों को भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ जागरूक बनाने के लिए बम विस्फोटों मेें तबाह दीवारों और ऐसे ही अन्य स्थानों पर संदेश तथा भित्ति चित्रों को सहारा लिया है।
ये कलाकार खुद को आर्टलॉर्ड कहते हैं और इनका कहना है कि हम कबीलों के सरदारों‘ वारलार्डस या नशीले पदार्थों के सौदागरों ड्रगलार्डस की तरह नहीं है जिन्हाेनें देश में अराजकता और अशांति फैला रखी है।
इस संगठन के सह संस्थापक उमेद शरीफी ने बताया“ हम भ्रष्टाचार, अन्याय और महिलाओं के खिलाफ समाज में हो रहे जुल्मों के खिलाफ संदेश अंकित कर रहे हैं और लोगों को अपने साथ जुड़ने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
आओ हम सब मिलकर इन सभी तरह निरर्थक बातों का विरोध करें।
काबुल में अनेक स्थानाें पर विस्फोट में तबाह दीवारें आतंकवादियों की गतिविधियों की गवाह हैं और ऐसी ही नष्ट दीवारों पर हमनें संदेश लिखे हैं तथा चित्र भी बनाए हैं।
”
ऐसी ही एक दीवार पर एक छोटी बच्ची के जरिए संदेश में कहा गया है“मैं आपके भ्रष्टाचार की वजह से स्कूल जाने में असमर्थ हूं और आपको देखने में सक्षम भी हूं।
’
एक अन्य चित्र में बडी गाड़ी को दिखाया गया है जिसके शीशे काले है और जो दबंगई को दर्शाती है।
इसके नीचे लिखा है“ एेसा क्या ले जा रहे हो कि गाड़ी के शीशे काले है ,आपके पास लाइसेंस प्लेट भी नहीं है और आप जांच के लिए भी नहीं रूकते हैं।
एक भित्ति चित्र बहुत ही मार्मिक है जिसमें एक छोटा बच्चा जूते साफ करने वाला ब्रुश लिए बैठा है और कह रहा है“ यहां विस्फोट मत करिए, निर्दोष लोगों की मौत होती है ऐसी घटनाओं में’।
”
इसी तरह के एक चित्र में एक सफाई कर्मचारी को दिखाते हुए लिखा गया है“ हीरो, पोलियों के खिलाफ अभियान को तेज करो और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करो।
”
श्री शरीफी का कहना है कि उन्हें ऐसा करने से पहले संबधित इमारत या मंत्रालय की बिल्डिंग के अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती है और यह काफी संघर्ष भरा काम है।