अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में अफ़ग़ान सैनिकों के कैंप पर तालेबान के हमले में 23 सैनिक मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।
प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता उमर ज़ावाक ने कहा कि शुक्रवार को आरंभ होने वाले इस हमले में कम से कम 20 सैनिक घायल भी हुए। शनिवार को समाप्त होने वाली यह लड़ाई लभग 40 घंटे तक जारी रही।
प्रवक्ता ने हमले का ब्योरा देते हुए कहा कि हमला उस समय शुरु हुआ जब शूराब कैंप में एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को धमाके से उड़ा लिया, इसके बाद तीन अन्य आत्मघाती हमलावरों ने स्वयं को उड़ा दिया जिसके साथ ही सशस्त्र हमलावरों ने धावा बोल दिया।
उमर ज़ावाक ने मारे गये सैनिकों की संख्या में वृद्धि की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि हमले में 22 तालेबान छापामार भी मारे गये। एपी के अनुसार प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि हमले में कम से कम 40 कर्मी मारे गये हैं।
ज़ावाक ने कहा कि हमले में धमाकों और फ़ायरिंग के परिणाम में बड़ी संख्या में सैन्य गाड़ियों और कार्यालय को नुक़सान पहुंचा। तालेबान के प्रवकता क़ारी यूसुफ़ अहमद ने अपने बयान की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि कैंप पर तालेबान के हमले में अफ़ग़ान सेना के साथ साथ विदेशी सैनिकों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मारे गये ।
केन्द्रीय प्रांत के प्रवक्ता ने बताया कि इस सैन्य अड्डे पर अमरीकी सलाहकार भी मौजूद थे किन्तु वह एक दूसरे भाग में थे जिसके कारण सुरक्षित रहे। उन्होंने दावा किया कि सैन्य अड्डे पर विदेशी सैनिक भी मौजूद थे किन्तु तालेबान कम्पाउंड के उस भाग तक नहीं पहुंच सके।)