प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी। एडवांस बुकिंग के आंकड़े देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन करने के मूड में है। दर्शक आदिपुरुष को 2डी और 3डी में एन्जॉय कर पाएंगे।
खबर है कि ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 2 से 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अनुमान के मुताबिक़ इसकी डेढ़ लाख टिकटें शुरुआती कुछ घंटों में ही बिकने की खबर है।
रामायण पर आधारित ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ की समय अवधि 2 घंटा 59 मिनट है। इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड की तरफ से ‘यू’ सर्टिफिकेट मिल चुका है। ‘आदिपुरुष’ में राम की भूमिका में प्रभास तो सीता के रूप में कृति सेनन और रावण के रूप में सैफ अली खान नजर आएंगे।
‘आदिपुरुष’ का बजट 400 करोड़ रुपये बताया गया था लेकिन फिर इसके वीएफएक्स, रावण व हनुमान के लुक्स पर जब विवाद हुआ तो मेकर्स ने इसे बदलने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस दावे के कारण मेकर्स को 100 करोड़ अतिरिक्त रक़म लगानी पड़ी। ऐसे में ‘आदिपुरुष’ का कुल बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है।
पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी आदिपुरुष? एडवांस बुकिंग देख उड़ जाएंगे होश, क्या तोड़ पाएगी पठान और KGF 2 का रिकॉर्ड #AdipurushBookings https://t.co/mm3j4s2vQD
— NBT Entertainment (@NBTEnt) June 14, 2023
‘आदिपुरुष’ को मेकर्स कुल 6200 स्क्रीन्स पर दिखने की तैयारी में हैं। इसमें 4000 स्क्रीन्स केवल हिंदी के हैं। हालांकि इसके बारे में अभी आधिकारिक आंकड़े नहीं मिले हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए मेकर्स स्क्रीन्स काउंट बढ़ाने का फैसला भी ले सकते हैं।