मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन के दिन ही उनके स्वर्गिय पिता और फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना का भी जन्मदिन आता हैं। तो चलिए एक नज डाली जाए उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर।

Actress Twinkle Khanna at an interactive session at the Bangalore Literature festival on Sunday in Bengaluru
29 दिसंबर 1974 को पुणे में जन्मी ट्विंकल खन्ना को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता राजेश खन्ना अभिनेता जबकि मां डिंपल कपाडिय़ा जानी मानी फिल्म अभिनेत्री हैं। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण ट्विंकल अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग देखने जाया करती थी। इस वजह से उनका भी रूझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगी।
ट्विंकल खन्ना ने बतौर अभिनेत्री अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म बरसात से की। युवा प्रेम कथा पर बनी इस फिल्म में उनके नायक की भूमिका बॉबी देओल ने निभाई थी जो उनके करियर की भी पहली फिल्म थी। इस फिल्म का निर्माण धर्मेन्द्र ने किया था। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई और ट्विंकल के अभिनय को भी सराहा गया।
ट्विंकल उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने खान त्रिमूर्ति के साथ काम किया है। वर्ष 1998 में ट्विंकल ने सलमान खान के साथ जब प्यार किसी से होता है, वर्ष 1999 में शाहरूख खान के साथ बादशाह और वर्ष 2000 आमिर खान के साथ मेला फिल्म में काम किया है। इन सबके साथ ही टिवंकल खन्ना ने अक्षय कुमार, सैफ अली खान, अजय देवगन जैसे बड़े सितारो के साथ भी काम किया।