वेब सीरीज और कई टीवी शोज के अलावा फिल्मों में पहचान बना चुकी शमा सिकंदर ने मंगेतर जेम्स मिलिरॉन संग शादी कर ली। गोवा में हुई इस शादी में शमा ने वाइट गाउन पहना था, जिसमें वह खूबूसरत परी नज़र आ रही थीं।
सिकंदर और जेम्स ने साल 2015 में सगाई की थी और उनकी प्लानिंग 2020 में शादी करने की थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सारा प्लान फेल हो गया।शमा सिकंदर ने बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन की शादी 14 मार्च को हुई और तुरंत बाद ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। शमा सिकंदर ने जेम्स मिलिरॉन के साथ गोवा में समंदर किनारे एक लग्जरी रिजॉर्ट में शादी की। इस अवसर पर परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्तों ने भी शिरकत की।
https://www.instagram.com/p/CbFuTHArCth/
शमा सिकंदर ने खुद भी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। शमा और जेम्स मिलिरॉन रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। शादी के लिए शमा सिकंदर ने वाइट कलर का गाउन और शियर वील पहना था। इस ड्रेस में शमा सिकंदर किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं जेम्स मिलिरॉन ने भी वाइट कलर का आउटफिट पहना।