देश में कोरोना वायरस से प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले घटकर 67,084 हो गए हैं। इस बीच 1,241 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,67,882 हो गई है। इस समय एक्टिव केस की गिनती 7,90,789 हैं जबकि संक्रमण दर 1.86% है।
कोरोना संक्रमण का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.44% है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 6.58% है।
पूरे देश में बीते दिन 15,11,321 कोरोना के टेस्ट किये गए। इसे मिलकर अब तक 74.61 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। साथ ही कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन मुहिम जारी है। बीमारी का मुकाबला करने के लिए अब तक 171.28 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।