बैतूल, 19 अप्रैल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गंज पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद राशि और बड़ी संख्या में मोबाइल जब्त किए।
बैतूल के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नितेश पटेल ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि आईपीएल मैच पर लाखों रूपए दांव पर लगाने की कल सूचना मिली थी। पुलिस ने कॉलेज चौक से आरोपी अजय दंवड़े निवासी बडोरा को पकड़ा जो मोबाइल एप के माध्यम से सट्टा खिला रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों की डायरी एवं मोबाइल में करीब एक करोड़ रूपए के लेन-देन का हिसाब मिला है।
पुलिस पूछताछ में अजय ने अन्य आरोपियों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मुख्य सट्टा संचालक अनादि मिश्रा के छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर में दबिश दी तो वह वहाँ पर अन्य साथियों के साथ मोबाइल पर जुड़कर सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने अनादि मिश्रा (20) निवासी बोरिया कला रायपुर छत्तीसगढ़ के अलावा अजय दवंडे (37) निवासी बडोरा थाना बैतूल बाजार, विशाल प्रजापति (23) बैतूल, सिद्धार्थ चौरसिया (25) बैतूल, ताज मोहम्मद उर्फ डम्मा (44) निवासी आमला, हिमांशु देशमुख (19) निवासी मुलताई, शुभम साहू (23) निवासी बोरदेही, शुभम शिवहरे (29) निवासी प्रभात पट्टन एवं हिमा अग्रवाल (20) निवासी मुलताई को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से एक लाख तीन हजार रूपए नगद, एक लाख 79 हजार 500 रूपए कीमत के 11 मोबाइल, टीवी, सेटअप बाक्स आदि बरामद किया। पुलिस फरार मुख्य आरोपी आजिद खान मुलताई, तथागत उर्फ बुलु मिश्रा निवासी उडदन बैतूल एवं अक्षय तातेड़ निवासी बैतूल की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों की डायरी एवं मोबाइल में करीब एक करोड़ रूपए के लेन-देन का हिसाब मिला है।