चंडीगढ़ : पंजाब के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में चुनावी समर में उतरी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल तीनों ने ही प्रचार की आक्रामकता बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी ने आखिरी चरण के प्रचार के दौरान राज्य में पार्टी की विजीब्लिटी बढ़ाने के लिए कई नए नुस्खे आजमाने शुरू कर दिए हैं. Aam admi party
रोड शो के लिए उतरे NRI: आम आदमी पार्टी ने विदेशों में काम करे रहे अपने एनआरआई समर्थकों को पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए पहले ही उतार रखा है.
आप अपने इन समर्थकों को घर-घर भेजकर प्रचार के बाद अब रोड शो में उतार रही है.
आप के ये एनआरआई समर्थक जालंधर में शक्ति प्रदर्शन के लिए 28 जनवरी से गाड़ियों के काफिले में रोड शो के लिए उतरे हैं.
टोल प्लाजा पर प्रचार: चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा मौजूदगी दर्ज कराने के लिए आप ने पंजाब के सभी टोल बूथ और शहरों के ट्रैफिक सिग्नल को अड्डा बनाया है.
इस कैंपेन की कमान संभाल रहे आप नेता दिलीप पांडेय कहते हैं, ‘ हमने पंजाब के सभी 36 टोल प्लाजा पर 27 जनवरी से ही कार्यकर्ताओं के जरिये प्रचार शुरू किया है.’
ट्रैफिक सिग्नल पर प्रचार: पंजाब के शहरी इलाकों में आप की कमजोर स्थिति को देखते हुए इन आखिरी दिनों में प्रचार की आक्रामकता बढ़ाते हुए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को राज्य के लगभग 23 छोटे-बड़े शहरों में अपने कार्यकर्ताओं को झंडे, प्लेकार्ड और टोपियों के साथ प्रचार के लिए उतारा हैय.
पार्टी ने माझा और दोआबा इलाके में खास तौर से अपना प्रचार तेज कर दिया है. यहां हर ट्रैफिक सिग्नल पर आप के कार्यकर्ता पीक समय में ट्रैफिक के दौरान लाल बत्तियों पर रुकने वाली गाड़ियों में बैठे लोगों से पार्टी को वोट देने के लिए मना रहे हैं. यहां हर शहर में लगभग 8 से 10 ट्रैफिक सिग्नलों पर आप कार्यकर्ताओं का झुंड प्रचार के लिए उतारा गया है.
ह्यूमन चेन: पंजाब के माझा और दोआबा इलाके में आम आदमी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए गुरुदासपुर, पठानकोट, पटियाला, बठिंडा, अमृतसर और जालंधर जैसे शहरों में पार्टी मानव श्रृंखला बनाकर प्रचार कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं को प्लेकार्ड, झाड़ू और टोपियों के साथ सड़कों के किनारे तैनात किया है.
कॉल कैंपेन: पंजाब के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने कॉल कैंपेन भी शुरू किया है. इन इलाकों में पार्टी तमाम वोटरों तक पहुंचने के लिए फोन कॉल का सहारा ले रही है. आखिरी समय पर वोट पुख्ता करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता वोटरों को फोन कर आप को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
विधायक और मंत्रियों का दौरा: सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं, आप ने दिल्ली के अपने ज्यादातर विधायकों को भी पंजाब के अलग-अलग इलाकों में नुक्कड़ सभाएं करने भेजा है.
ये तमाम विधायक पार्टी के लिए कमजोर इलाकों में डोर-टू-डोर प्रचार भी कर रहे हैं. पार्टी के मुस्लिम विधायक अमानतुल्ला खान मलेरकोटला में डेरा डाले हैं, तो हाजी इशरार खान अमरगढ़ में प्रचार कर रहे हैं. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अमृतसर में प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है.
खुफिया फीडबैक टीम: पंजाब में पार्टी के प्रचार और विरोधी पार्टियों के प्रचार पर नजर रखने के लिए आम आदमी पार्टी ने खुफिया फीडबैक टीम भी बनाई है. ये टीम आप के कैंपेन से जुड़ी फीडबैक सीधे पार्टी के वॉर रूम को देती है. ये फीडबैक टीम वॉर रूम में बैठे पार्टी के बड़े नेताओं के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप से जुडी है, जहां पूरे राज्य से कार्यकर्ता हर मिनट पार्टी के प्रचार से जुड़ा फीडबैक देते हैं.
विरोधियों पर नजर: पार्टी की यह खुफिया फीडबैक टीम अपने प्रचार के अलावा कांग्रेस और अकाली दल की रैलि-सभाओं पर भी नजर रखती है. आप की इस फीडबैक टीम के सदस्य विरोधी पार्टी की रैलियों में जाकर वहां भीड की संख्या, नेताओं के बयान और वहां के माहौल के बारे में सीधे वॉर रूम को रिपोर्ट करते हैं.
इतना ही नहीं, ये टीम उन सभाओं या उनके प्रचार से जुड़ी तस्वीरें वॉर रूम के भेजते हैं, जिसे पार्टी के बड़े नेता और पार्टी की सोशल मीडिया टीम साझा कर विरोधियों के प्रचार को पंक्चर करने की कोशिश करते हैं.
वॉर रूम: आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार की धार बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ में वॉर रूम बनाया है. पार्टी के सीनियर नेता दीपक वाजपेयी, दिलीप पांडेय, राघव चड्ढा, दुर्गेश पाठक, कपिल भारद्वाज और पार्टी की सोशल मीडिया के तमाम सदस्य मोर्चा संभाल रहे हैं.