ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा के गामा-2 में रहने वाले एक कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर को घर में निकले सांप को पकड़ने के लिए वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ को फोन करना महंगा पड़ गया। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सांप को तो नहीं पकड़वाया, उल्टे मैनेजर को पकड़कर थाने ले गई। आरोप है कि पुलिस ने मारपीट कर उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। घटना सोमवार रात की है।
मंगलवार शाम दोस्त और परिचित थाने पहुंचे तब जाकर पुलिस ने उन्हें छोडा। मैनेजर का आरोप है कि पुलिस ने 15000 रुपये रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ा है। पीड़ित ने सीएम और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
आम आदमी पार्टी के नेता प्रफेसर ए. के. सिंह व बीर बहादुर ने बताया कि मूलरूप से लखनऊ निवासी प्रिंस कुमार ग्रेनो में पतंजलि के मार्केटिंग विभाग में मैनेजर हैं। वह गामा-2 के जे-111 में किराए पर रहते हैं। सोमवार को जब घर लौटे तो कूलर में उन्हें सांप दिखाई दिया। उन्होंने वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ को फोन किया। वहां से तुरंत सहायता के लिए 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया गया। सूचना मिलने पर 100 नंबर पर तैनात पुलिस पहुंची, लेकिन सांप को देखकर वापस लौट गई।
प्रिंस कुमार सांप के डर से कमरे में नहीं सो पा रहे थे। वह थोड़ी दूर पर रहने वाले अपने दोस्तों के रूम पर चले गए। उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे बाद पुलिस ने फोन किया और दोस्त के कमरे से उन्हें उठाकर अपने साथ कासना थाने ले गई। आरोप है कि पुलिसवाले शराब के नशे में थे। इसके बाद उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। प्रिंस के दोस्त ने इसकी सूचना आम आदमी के कार्यकर्ता प्रफेसर ए. के. सिंह व उनके साथियों को दी। मंगलवार को प्रफेसर ए. के. सिंह, राहुल, अनिल, वीर बहादुर कासना थाने पहुंचे।
आरोप है कि प्रिंस को हिरासत में रखने का कारण पूछने पर पुलिस कोई जवाब नहीं दे पाई। काफी टालमटोल के बाद पुलिस ने प्रिंस को करीब 24 घंटे बाद थाने से छोड़ा। बीर बहादुर ने बताया कि बगैर किसी वजह के थाने में रखने, गाली-गलौज व मारपीट करने और 15000 रुपये लेकर छोड़ने से उनके दोस्त प्रिंस परेशान हैं।