श्रीनगर। पाकिस्तान के नापाक इरादों और अलगाववादियों की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ लगे एक वीडियो से ये खुलासा हुआ है कि किराए के पत्थरबाजों से घाटी में अशांति फैलायी जा रही है।
साथ ही पाकिस्तान की उस साजिश का भी पर्दाफाश हुआ है जिसके तहत हर साल करोड़ों रुपए का फंड आतंकियों को वो भेजता है। पत्थर फेंकने वाले आरोपी का कहना है कि अलगावादी नेता गिलानी के लोग पत्थर फेंकने के लिए हर दिन के हिसाब से 500 रुपए देते हैं।अपने को कश्मीरियों का तथाकथित रहनुमा बताने वाले अलगाववादियों की बड़ी असलियत खुली है। कश्मीरी नौजवानों को चंद रुपए देकर कश्मीर के अलगाववादी नेता नौजवानों को बरगला उन्हें हिंसा की आग में झोंक रहे हैं। सरहद के उस पार बैठे इनके पाकिस्तानी आकाओं की साजिश का भी खुलासा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कश्मीर में ताजा पत्थरबाजी के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पत्थर फेंकने के लिये अलगाववादी जो रकम बांट रहे हैं वो सीधे पाकिस्तान से भेजी गई है। यानि घाटी में अशांति के लिए सीमा पार से फंडिंग की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हवाला के जरिए पाकिस्तान से 60 करोड़ रुपए कश्मीर भेजे गए हैं। आईएसआई इस रकम इस्तेमाल कश्मीर के माहौल में जहर घोलने के लिए कर रही है।