विराट के साथ अनुष्का ने अयोध्या पहुँच कर रामलला और हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए। लखनऊ सुपर जाएंट्स और आरसीबी के बीच 27 मई को मुकाबला होना है। यही कारण है कि विराट के साथ अनुष्का भी इन दिनों लखनऊ में ही हैं और दोनों दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे।
विराट अनुष्का के साथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने भगवान रामलला और भगवान हनुमान के दर्शन किए। दोनों ने पूजा अर्चना की और भगवान के दर पर माथा टेका। हनुमान गढ़ी मंदिर में उनके पूजा अर्चना का वीडियो भी सामने आया है।
आईपीएल में व्यस्त कोहली अपने आखिरी लीग राउंड के मैच के लिए लखनऊ में हैं जहाँ लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आरसीबी का मुक़ाबला 27 मई को होना है।
बताते चलें कि इससे पहले भी विराट अनुष्का के साथ 13 मई को वृंदावन आए थे। यहां उन्होंने आशीर्वाद लेने के साथ आध्यात्मिक चर्चा में हिस्सा भी लिया।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट ने संत प्रेमानंद से गहन चर्चा की। इस दौरान विराट ने पूछा कि असफलता से कैसे बाहर निकला जाए? इस पर प्रेमानंद ने उन्हें सलाह दी कि अभ्यास करना जारी रखें।
बताते चलें कि विराट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिये अपने 14 साल के टेस्ट करियर पर विराम लगाने की पुष्टि की थी।
अपनी इस पोस्ट के माध्यम से विराट ने बताया कि उन्होंने इस प्रारूप से काफी सबक लिया है। विराट टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।