भारत में कोरोना के केस एक बार फिर से वृद्धि दिखा रहे हैं। इस दौरान दो लोगों की मौत की भी सूचना मिली है। भारत में अब तक इससे जुड़े 93 मामले सामने आए हैं।
इस बार इंफेक्शन फैलाने वाले वायरस में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट JN1 और उसके सब-वेरिएंट्स LF7 और NB1.8 को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है।
ओमिक्रॉन के BA2.86 का एक स्ट्रेन JN1 है। इसे पहली बार अगस्त 2023 में देखा गया था। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने दिसंबर 2023 में इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया।
इसमें इम्यूनिटी को कमजोर करने वाले करीब 30 म्यूटेशन्स हैं। इस संबंध में अमरीका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी का कहना है कि JN1 पहले के वैरिएंट्स की अपेक्षा ज्यादा तेज़ी से फैलता है। दुनिया के कई हिस्सों में सबसे आम वेरिएंट के रूप में पाया जाने वाले इस वेरिएंट को बहुत गंभीर नहीं माना गया है।
लक्षण की बात करें तो यह कुछ दिन या फिर सप्ताह तक रह सकता है। यदि लंबे समय तक लक्षण मौजूद रहते हैं, तो हो सकता है कि लॉन्ग-COVID संक्रमण हो। इस स्थिति में COVID-19 के कुछ लक्षण ठीक होने के बाद भी बने रहते हैं।
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई ऐसी सूचना या सबूत नहीं मिला है जिससे इस नए वेरिएंट को पहले से ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाली श्रेणी में रखा जाए। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि है कि यह लहर कमजोर इम्यूनिटी वालों को प्रभावित कर सकती है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में 19 मई 2025 तक 93 केस सामने आए हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि भारत में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा पड़ोसी देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने और वैक्सीन्स लेने की सलाह दी गई है। मुंबई में हल्के लक्षणों वाले कुछ मामले सामने आये हैं, लेकिन यह लहर जैसी स्थिति नहीं दर्शाते हैं।
एशियाई देशों की बात करें तो सिंगापुर में पहली से 19 मई के मध्य 3000 मरीज सामने आए हैं। यहाँ अप्रैल के अंतिम हफ्ते की संख्या 11,100 थी। ऐसे में सिंगापूर में 28% का इजाफा देखने में आया है। जनवरी से अब तक हॉन्गकॉन्ग में 81 मामले सामने आए हैं और इनमे से 30 की मौत हो चुकी है।
एशियाई देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से नागरिक सचेत होने लगे हैं। चीन और थाईलैंड में जहाँ कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है वहीँ सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग में नए मामलों में इजाफा देखा गया है।