बीसीसीआई ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को सम्मानित करने का बड़ा ही अनोखा अंदाज़ अपनाया है। बोर्ड ने अपने मुंबई मुख्यालय में ‘10000 गावस्कर’ नामक बोर्डरूम का उद्घाटन इस महान बल्लेबाज के नाम पर किया है।
सलामी और महान बल्लेबाज गावस्कर द्वारा टेस्ट इतिहास में दस हज़ार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने की ऐतिहासिक की याद यह कमरा दिलाएगा।
सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का एक वीडियो साझा करते हुए बोर्ड ने लिखा- ‘एक महान प्लेयर का सम्मान! भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में 10000 गावस्कर- उनके सम्मान में नामित बोर्डरूम और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि- का उद्घाटन किया।’
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस अवसर पर एक्स में लिखा- ‘बीसीसीआई द्वारा नए समर्पित सचिन तेंदुलकर कक्ष और सुनील गावस्कर कक्ष के उद्घाटन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं- भारतीय क्रिकेट के दो आइकन, @sachin_rt और #SunilGavaskar को ट्रिब्यूट। उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’
गावस्कर ने इस सम्मान के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा- ‘एमसीए मेरी मां है और बीसीसीआई मेरा पिता है। बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वास्तव में इस अवसर की सराहना करता हूं कि मैं वह हूं जो मैं हूं, भारतीय क्रिकेट का धन्यवाद।”
उद्घाटन समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव देवजीत सैकियाउपस्थित थे। इस दौरान गावस्कर को अपने खेल के दिनों की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पर साइन करते हुए देखा गया।
बताते चलें कि सुनील गावस्कर को इतिहास के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में जाना जाता है। उन्होंने 1971 से 1987 तक क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय ओपनर हैं।
गावस्कर 10,122 रनों के साथ टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 15,921 रन जबकि राहुल द्रविड़ 13,288 बनाकर पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है।
गावस्कर द्वारा लगाए गए 34 टेस्ट शतकों का आंकड़ा लगभग दो दशकों तक विश्व रिकॉर्ड के रूप में तब तक दर्ज रहा, जब तक तेंदुलकर ने इसे 2005 में पार नहीं कर लिया।