आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के मुताबिक़ अब टूर्नामेंट 17 मई से फिर से होगा। टूर्नामेंट का फ़ाइनल 3 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल के क्वालिफायर और एलिमिनेटर के अलावा शेष बचे 13 ग्रुप स्टेज के मैच अब 17 मई से 3 जून तक खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले सिर्फ 6 शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
भारत-पाकिस्तान के बीच हालत सामान्य होते ही बीसीसीआई ने आईपीएल के शेष मुकाबलों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट के फाइनल, क्वालिफायर और एलिमिनेटर सहित बचे हुए 13 ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब 17 मई से 3 जून तक खेले जाएंगे।
आईपीएल 2025 प्लेऑफ मैच
क्वालिफायर 1 – 29 मई
एलिमिनेटर – 30 मई
क्वालिफायर 2 – 1 जून
फाइनल – 3 जून
इन शेड्यूल के दौरान बोर्ड ने एक नई जानकारी भी दी है। नए शेड्यूल का ऐलान करते हुए बोर्ड का कहना है कि भारत के 5 शहरों में आईपीएल 2025 के मुकाबले नहीं कराए जाएंगे। शेड्यूल के तहत ये मुकाबले भारत के सिर्फ 6 शहरों में ही होंगे।
बोर्ड ने नए शेड्यूल में जिन 6 शहरों को मैचों के आयोजन के लिए चुना है, वे भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से काफी दूर हैं यानी किसी भी पड़ोसी देश की सीमा से सटे हुए नहीं है। ये 6 शहर बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद हैं।
इसके अलावा नए शेड्यूल में दो डबल-हेडर शामिल हैं जो दो रविवारों को खेले जाएंगे। प्लेऑफ और क्वालीफायर्स का भी समय और तिथि बदली गई जिसकी घोषणा बाद में की जानी है।