ऑपरेशन सिन्दूर का असर हवाई सेवाओं पर देखा जा रहा है। भारतीय वायुसेना द्वारा की इस कार्रवाई के बाद से ही उत्तर और पश्चिम भारत के 27 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
इनमें श्रीनगर और जम्मू के अलावा अमृतसर, लेह व जयपुर जैसे प्रमुख हवाई अड्डे शामिल हैं। आज रात एयरलाइन्स की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कि यात्री उड़ान से 3 घंटे पहले एरपोर्ट पर पहुंचें।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए देश की प्रमुख उड़ानों- एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की है। एयरलाइनों ने यात्रियों से आग्रह में कहा है-
• यात्री उड़ान से लिए कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच जाएं।
• यात्रा से पहले उड़ान की स्थिति संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट या ग्राहक सेवा से अपडेट लें।
• सोशल मीडिया पर प्रसारित अपुष्ट खबरों से बचें। न ही इस ख़बरों का प्रसार करें।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सूचना जारी करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों से कहा है कि संचालन सामान्य है, लेकिन कुछ उड़ानें हवाई क्षेत्र की स्थिति व सुरक्षा कारणों से प्रभावित हो सकती हैं।
यात्रियों से संयम व सहयोग की अपील करते हुए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह अपनी यात्रा की योजना बनाते समय अतिरिक्त समय लेकर चलें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से जानकारी प्राप्त करें। मौजूदा हालत में एयरलाइंस यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।