नई दिल्ली। भारत ने नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि को साझा हित बताते हुए उसे पनबिजली एवं तराई में पोस्टल रोड परियोजना के लिये डेढ़ करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने के समझौतों पर आज हस्ताक्षर किये तथा उसकी आर्थिक प्रगति में साझेदारी के इरादे का इजहार किया। नेपाल ने देश के नये संविधान को सभी वर्गों की आकांक्षाओं के अनुसार सर्वसमावेशी रूप में लागू करने का संकल्प जताया । भारत की यात्रा पर आये नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां हैदराबाद हाउस में करीब दाे घंटे तक चली द्विपक्षीय बैठक में इन विचारों का इजहार किया। बैठक में दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। # modi prachand