आज सुबह पश्चिम बंगाल भूकंप के झटके महसूस किए गए। बंगाल की खाड़ी में आने वाले इस भूकंप का असर आस-पास के शहरों में भी महसूस किया गया।
इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मैग्नीट्यूड मापी गई है। एनसीएस यानी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक़ यह भूकंप सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र उड़ीसा से 175 किमी दूर बताया जा रहा है। इस भूकंप के झटके कोलकाता के अलावा पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में भी महसूस किए गए हैं।
नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर से मिली खबर के अनुसार आज 25 फरवरी की सुबह 6:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किमी गहराई में बताया जा रहा है।
कोलकाता के निवासियों ने सुबह में महसूस हुए इस भूकंप के डर से घरों को छोड़ दिया और बाहर खुले इलाक़ों की तरफ निकल आए। जानकारी के मुताबिक़ इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
बताते चले कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, सिस्मिक जोन-3 में आता है। वर्गीकरण के मुताबिक़ यह इलाक़ा शहर को भूकंप के मध्यम जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया है।
क्योंकि यह क्षेत्र पूर्वोत्तर भारत के हिमालय या फिर गुजरात जैसे स्थानों की तरह बड़े भूकंपों के प्रति संवेदनशील नहीं है, मगर इस शहर में भी जब-तब भूकंप के झटके लगते रहते हैं। इन भूकंप का केंद्र कोलकाता नहीं होता है मगर बंगाल की खाड़ी, नेपाल या पूर्वोत्तर भारत में आने वाले भूकंप का यहाँ प्रभाव पड़ता है।
कोलकाता के निवासियों ने इस भूकंप की जानकरी सोशल मीडिया पर साझा की है। सोशल मीडिया पोस्ट पर सतर्क रहने वाली चेतावनी भी दी जा रही है।