रोहित शेट्टी डायरेक्शन में बनने वाली बायोपिक में पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का किरदार जॉन अब्राहम निभाने वाले हैं। यह फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम के माध्यम से पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के जीवन को दर्शाएगी।
रोहित शेट्टी इस फिल्म में इतिहास वह हिस्सा दिखाएंगे जिसमे 1993 के मुंबई बम धमाकों और 26/11 आतंकी हमले की जांच में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की सरगर्मियां नज़र आएंगी।
पूर्व अधिकारी राकेश मारिया की बात करें तो मुंबई पुलिस के इन निडर अधिकारी ने भारतीय पुलिस सेवा के सम्मानित अधिकारी के रूप में 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा 2008 के मुंबई आतंकी हमले में उन्होंने अजमल कसाब की पूछताछ का नेतृत्व भी किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च से शुरू होगी और 45 दिनों के शेड्यूल में इसे जून 2025 तक पूरा करने की योजना है।
कॉप यूनिवर्स के दर्शन कराने वाले रोहित शेट्टी की यह पहली बायोपिक होगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर रोहित शेट्टी के साथ जॉन अब्राहम भी काफी उत्साहित हैं। दोनों का मानना है कि यह फिल्म भारतीय कानून व्यवस्था की निडरता को दिखाने के साथ-साथ एक प्रेरणादायक साबित होगी।
जॉन की बात करें तो उनकी पॉलिटिकल थ्रिलर ‘द डिप्लोमैट’ का ट्रेलर हाल में ही रिलीज हुआ है। इस फिल्म में रणनीति और इमोशन भरी कहानी के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा है। अब देखना होगा कि यह बायोपिक दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है।