कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह दो साल तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्का खड़ेंगे। गुरजीत सिंह ने यह फैसला पंजाब में गिरते भूजल स्तर की समस्या को देखते लिया।
कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह रविवार को किसानों को बठिंडा की मौर मंडी में ‘नई सोच नया पंजाब’ के बैनर तले संबोधित कर रहे थे। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में किसान जुटे थे।
पंजाब के किसानों के लिए इस स्थिति को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए उनका कहना था कि पंजाब का कपास क्षेत्र गुलाबी सुंडी के प्रकोप से तबाह हो रहा है। ऐसे में केवल दो प्रतिशत किसान ही कपास की बुवाई कर रहे हैं और धान का रकबा लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते भूजल स्तर गिर रहा है।
विधायक गुरजीत सिंह मालवा के किसानों से बड़े पैमाने पर मक्का की बुवाई करने की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि वे दो साल तक फसल को एमएसपी पर खरीदेंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि एमएसपी देना सरकार का काम है, लेकिन वे किसानों की मदद करेंगे।
अपने सम्बोधन में गुरजीत सिंह ने कहा कि मालवा में उनकी टीमें काम कर रही हैं, ताकि पंजाब को फिर से रंगीन बनाया जा सके। आगे उनका कहना था कि एक व्यापारी होने के नाते उन्हें पता है कि कॉरपोरेट क्षेत्र में मक्का की फसल की भारी मांग है। पंजाब के किसानों के दर्द को समझने की बात का ज़िक्र करते हुए ऐसी फसलें उगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही जो राज्य की डूबती हुई खेती को फिर से गति दे सके।