बजट में युवाओं को ब्याज मुक्त लोन के साथ छात्राओं को स्कूटी दिए जाने की घोषणा की गई है। चार नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के माध्यम से इस बजट में प्रदेश में आर्थिक विकास को गति देने की बात भी कही गई है।
युवाओं और छात्रों के साथ प्रदेश के आर्थिक विकास के मुद्दे की बात करे तो इस बजट में इससे जुड़ी कई घोषणाएं की गई हैं।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उत्तर प्रदेश का बजट गुरुवार को पेश किया। योगी सरकार के इस 9वें बजट का आकार आठ लाख, आठ हजार 736 करोड़ है। वित्त मंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट में कई बड़े एलान किए गए हैं।
बजट में प्रतियोगी छात्रों को टैबलेट के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। युवाओं को स्टार्टअप और उद्योग के लिए ब्याजमुक्त लोन तथा जॉब देने का वादा किया गया है। साथ ही छात्राओं के लिए स्कूटी देने का प्रावधान है।
वित्त मंत्री ने जानकारी दी है कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब तक 49.86 लाख स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। वर्ष 2025-2026 के तहत टैबलेट उपलब्ध कराए जाने की जानकारी भी दी गई।
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों को उनके घर के पास ही कोचिंग की सुविधा देने की व्यवस्था की बात कही गई है।
स्वरोजगार या फिर नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश के शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2024-2025 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना शुरू की गई है।
इस योजना के तहत सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष एक लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश के यातायात को और बेहतर बनाने के मक़सद से चार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण भी इस बजट का हिस्सा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक्सप्रेस-वे के लिए 1050 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है।