भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के ऑटो एक्सपो 2025 में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कॉन्सेप्ट सीएलए को पेश किया। इलेक्ट्रिक कारों की नई जेनेरेशन के रूप में डिजाइन मर्सिडीज-बेंज कॉन्सेप्ट CLA का लम्बे समय से भारत में इन्तिज़ार है और अनुमान है कि इस दशक के अंत तक यह बाजार में होगी।
मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित कॉन्सेप्ट CLA विभिन्न इलेक्ट्रिक मॉडल बनाने में सक्षम है। यही नहीं इसमें एक नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को भी शामिल किया गया है।
MMA प्लेटफॉर्म पर निर्मित कॉन्सेप्ट CLA को इलेक्ट्रिक-फर्स्ट व्हीकल आर्किटेक्चर के तौर पर डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें कंब्शन इंजन ड्राइवट्रेन को भी सपोर्ट करने की खूबी भी है।
CLA में बाय-डायरेक्शनल चार्जिंग की भी क्षमता है जिससे व्हीकल टू होम, वाहन-से-ग्रिड तथा वाहन-से-उपकरण जैसे काम को करने की सलाहियत से लैस कह सकते हैं।
कहा गया है कि 110 किलोग्राम पर, पावरट्रेन लंबी दूरी की ड्राइविंग के दौरान बैटरी से पहिए तक 93 प्रतिशत की प्रभावशाली एनर्जी एफिशिएंसी का दावा करता है।
कॉन्सेप्ट CLA क्लास मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 750 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने की क्षमता रखती है। यही नहीं इसकी ऊर्जा खपत भी 12 kWh/100 किलोमीटर है।
इसमें 250 kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए 800V इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर है। इस सुविधा के चलते इस इलेक्ट्रिक कार को मात्र 15 मिनट चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम बनाता है।
कॉन्सेप्ट CLA दो अलग-अलग टाइप की बैटरी में उपलब्ध होगी। हायर-स्पेक वर्जन के लिए सिलिकॉन-ऑक्साइड एनोड डिजाइन होगा। जबकि एंट्री-लेवल के मॉडल में लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी मिलेगी।
बैटरी को पर्मानेंट एक्साइटेड सिंक्रोनस मोटर के साथ अटैच किया गया है, जो 235 बीएचपी का पीक पावर जेनरेट करता है। साथ ही ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए, इसमें डुअल-स्पीड सेटअप है।