सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस इसे लेकर बांद्रा पुलिस थाने आई है, जहाँ मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध इस समय बांद्रा पुलिस थाने में है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने इस हमलावर को तलाशने में कामयाबी पाई।
हादसे के करीब 32 घंटे के बाद मुंबई पुलिस ने जिस संदिग्ध को पकड़ा है उसके लिए 20 टीमों ने मिलकर काम किया है। अब पुलिस उससे पूछताछ करके ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि इस वारदात को किसलिए अंजाम दिया गया।
पुलिस ने सैफ पर होने वाले हमले के करीब 30 घंटे बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस शख्स का चेहरा सैफ के अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में नज़र आने वाले संदिग्ध से मिलता है। हालाँकि अभी इसको लेकर पुष्टि नहीं हो सकी है।
मुंबई पुलिस ने बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में इस शख्स की तस्वीर लेकर तलाश शुरू की और हिरासत में लिया। माना जा रहा है कि अगर यह सैफ का हमलावर ही है तो मुंबई पुलिस को तमाम सवालों के जवाब मिल सकते हैं।
बताते चलें कि अभिनेता सैफ के बांद्रा स्थित फ्लैट में गुरुवार देर रात 2-3 बजे एक चोर घुसा था। इस चोर ने पहले घर की हाउसहेल्पर को जख्मी किया और आवाज़ सुनकर सैफ आ गए तो हमलावर ने उनपर धारदार हथियार से 6 वार किए और भागने में कामयाब रहा।
करीना कपूर ने सैफ पर हुए हमले के बाद रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर फैंस और मीडिया से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। घायल सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों ने उनकी दो सर्जरी की। फिलहाल सैफ पहले से बेहतर है और अभी भर्ती हैं।