दिल्ली एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है जो 150 डेस्टिनेशन की कनेक्टिविटी देता है। इस रविवार थाई एयर एशिया एक्स द्वारा दिल्ली से बैंकॉक-डॉन मुआंग के बीच शुरू होने वाली उड़ान ने इस उपलब्धि तक पहुँचाया है। दिल्ली बैंकॉक की यह सेवा देश को 150वें हवाई गंतव्य से जोड़ती है।
सोमवार को दिल्ली डीआईएएल यानी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड की तरफ से जानकारी दी गई है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब भारत का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन गया है जो 150 एयरपोर्ट या डेस्टिनेशन से सीधे उड़ाने मुहैया कराता है। बताते चलें कि इस हवाई अड्डे से घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के विकल्प मौजूद हैं।
इस रविवार दिल्ली से बैंकॉक के डॉन मुआंग हवाई अड्डे के बीच थाई एयरएशिया एक्स की सीधी उड़ान के शुरू होने के साथ ही भारत का दिल्ली एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है जो 150 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को जोड़ता है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली एयरपोर्ट ने 20 से ज्यादा विशेष अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ा है। इनमे नोम पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलास, शिकागो ओ’हारे और टोक्यो हनेडा जैसे गंतव्य शामिल हैं।
दिल्ली से बैंकॉक के बीच डाइरेक्ट एयरबस A330 फ्लाइट सप्ताह में दो बार चलेगी। इसे जनवरी 2025 से बढ़ाकर सप्ताह में 4 बार कर दिया जाएगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का कहना है कि भारत से लंबी दूरी के डेस्टिनेशन से 88 फीसद दिल्ली से जुड़े हुए हैं और भारत से प्रस्थान करने वाली सभी लंबी दूरी की साप्ताहिक उड़ानों में से 56 फीसद दिल्ली से ऑपरेट होती हैं।
दिल्ली हवाई अड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। यहाँ से साल भर में चार मिलियन डेमेस्टिक यात्री अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन के लिए कनेक्शन लेते हैं।
जानकारी के मुताबिक़, भारत से लगभग 42 फीसद लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिर दिल्ली हवाई अड्डे को अपना एंट्री गेट चुनते हैं। रिकॉर्ड बताते हैं कि साल 2023 में दिल्ली हवाई अड्डे से 6.5 करोड़ मुसाफिरों को उनके गंतव्य पर पहुँचाया है। बीते एक दशक में हवाई अड्डे पर ट्रांसफर मुसाफिरों की संख्या में भी 100 फीसद का इज़ाफ़ा हुआ है।