केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि रेलवे नए सुपर ऐप पर काम कर रहा है। इस ऐप पर रेलवे की सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। रेलवे दिसंबर के अंत तक इस सुपर ऐप के लॉन्च करने की योजना बना रही है।
उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने रेलवे बुकिंग सहित अन्य सुविधाओं को सरल बनाने का प्रयास किया है।
ट्रेन के मुसाफिरों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरकार नया सुपर ऐप ला रही है। इस ऐप के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि इस ऐप पर मोबाइल यूजर ऑनलाइन टिकट बुक कर लेने के साथ ही ट्रेन का पीएनआर स्टेटस भी चेक कर सकेंगे और ट्रेन को ट्रक करके उसका रनिंग स्टेटस भी मालूम कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेल नए साल पर नया रेलवे सुपर ऐप ला रही है। अब उपभोक्ता को इस ऐप पर रेलवे की सभी सेवाएं मिल सकेंगी।
नया सुपर ऐप आने पर एक ही माध्यम से टिकट बुकिंग, खाने की डिलीवरी और ट्रेन का स्टेटस चेक किया जा सकता है। इन सभी सुविधाओं के एक ही प्लेटफॉर्म पर मुहैया होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
वर्तमान में ट्रेन के टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि पीएनआर और ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए अलग ऐप का की मदद ली जाती है।
रेल यात्रियों के बीच आईआरसीटीसी एक ऐसा लोकप्रिय ऐप है जिसे 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया हुआ है। पिछले वर्ष आईआरसीटीसी के माध्यम से 4,270 करोड़ रुपये की क़ीमत की टिकट बुकिंग हुई थी जिसमे मुनाफे की रक़म 1,111 करोड़ रुपये थी।