पूर्व ‘मिस यूनिवर्स’ हरनाज़ संधू बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरनाज सिंधु आने वाली फिल्म ‘बागी 4’ से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को जानकारी देते हुए अपनी खुशी साझा की है।ख़बरों के मुताबिक, फिल्म ‘बागी 4’ एक रोमांस और एक्शन मूवी है जिसमें टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बागी 4 के मेकर्स ने आज, 12 दिसंबर को इसकी पुष्टि की है।
21 साल की उम्र में हरनाज़ संधू ने साल 2021 में ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीता था। हरनाज कौर संधू ने 79 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह खिताब जीता और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय भी बनीं। उनसे पहले 21 साल पहले 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता और 1994 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाया था।
हरनाज संधू पहले भी अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने पहले पंजाबी भाषा की फिल्म ‘बाई जी कुट्टंगे’ (2022) और ‘यारां दियां पौन बारां’ (2023) में अभिनय किया है। अब वह ‘बागी 4’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
‘बागी 4’ के चार मुख्य किरदारों के नाम सामने आ चुके हैं। फिल्म में संजय दत्त और हरनाज के अलावा टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला की निर्देशित यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।