डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने के फैसले को लागू करने का संकेत दिया है। निष्कासन के लिए अमरीकी सेना को नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है।
नव निर्वाचित रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को व्हाइट हाउस वापसी करेंगे। उनके लौटने पर सबकी निगाह इस बात पर होगी कि वे प्रवासियों के साथ क्या रवैया अपनाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के जबरन निर्वासन को लेकर देश में आपातकाल लगाने की भी तैयारी कर ली है। प्रचार अभियान के दौरान अवैध प्रवासियों के बारे में ट्रंप काफी सख्त नज़र आए थे। उनके तेवर देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार वह अपने पिछले कार्यकाल से भी ज्यादा सख्ती बरत सकते हैं।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2017 से 2021 के अपने कार्यकाल की अधूरी नीतियों को पूरा करने के लिए कदम उठाएंगे। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के जबरन निर्वासन को लेकर देश में आपातकाल लगाने की भी तैयारी कर ली है।
संयुक्त राज्य अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने का समय आ गया है और यह अमरीकी इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन होगा। अमरीकियों से ट्रंप ने वादा किया है कि 2017 से 2021 के अपने कार्यकाल की अधूरी नीतियों को पूरा करने के लिए कदम उठाएंगे।
ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में संकेत दिया कि वह राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करेंगे और अवैध रूप से अमरीका में रह रहे रिकॉर्ड संख्या में प्रवासियों को बाहर भेजने के लिए सैन्य साधनों का उपयोग करेंगे। उनका कहना है कि यह निष्कासन अमरीकी इतिहास में सबसे बड़ा होगा और इसके लिए सेना की आवश्यकता होगी।
नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने 2019 में लागू अपने “रिमेन इन मेक्सिको” कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की भी बात दोहराई है। इस कार्यक्रम के तहत, कुछ चुनिंदा देशों के नागरिकों को अपनी शरणार्थी अर्जी के निपटारे तक मेक्सिको में रहना पड़ता था।
बताते चलें कि अमरीकी चुनावों के दौरान अपने कई चुनाव अभियानों में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह संयुक्त राज्य अमरीका को अवैध लोगों से साफ कर देंगे। उन्होंने कहा था कि सबसे पहले जो काम करना होगा, वह उन लोगों को निर्वासित करना है जो किसी अपराध में शामिल हैं।