कुछ देर से ही सही मगर कश्मीर घाटी में मौसम ने ठंड का स्वागत किया है। यहाँ के मैदानी इलाक़ों में ताजा पश्चिमी हवा की आमद से हल्की से मध्यम बारिश और पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी का माहौल बन गया है।
बीते दिन की दोपहर को घाटी के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की शुरुआत देर रात तक जारी रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज का मौसम शुष्क रहेगा जबकि अगले चार दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं बताई गई है। इस बदले मौसम का असर शेष मैदानी इलाक़ों में भी महसूस किया गया है।
उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम में बदलाव महसूस किया गया है। कुछ जिलों में तो सुबह-शाम को हलकी ठंड का एहसास होने लगा है। इस राज्यों में रातें दिन की अपेक्षा सर्द होने लगी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद प्रदेश में सर्दी का अहसास होने लगेगा।
हाड़ी इलाक़ों में बर्फ़बारी से तापमान में गिरावट ने सर्दी का माहौल बनाना शुरू कर दिया है। अनुमान है कि 16 से 17 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में भी सर्दी का असर देखने को मिल सकता है।
हालाँकि राजधानी सहित देश के बाक़ी हिस्सों के लोग इस मौसम वाली गुलाबी सर्दियों से अभी तक महरूम हैं। मैदानी इलाकों में अभी भी तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।
सोमवार को मुगल रोड और गुरेज में हल्की बर्फबारी के बाद अधिकारियों ने मुगल रोड और गुरेज, बांदी रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया है। जबकि मुगल रोड पर देर रात तक ताजा बर्फबारी गिरने का सिलसिला जारी रहा।
राजदान टॉप और तुलाल में 3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई जबकि करनाह में 5 इंच बर्फबारी हुई। बताते चलें कि कल गुलमर्ग में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। यहाँ बीती रात 4 इंच से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई।
इस बीच जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में विजिबिलिटी में कमी के चलते उड़ान सेवा पर असर पड़ा है। मौसम को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी मौसम संबंधी गड़बड़ियों के मद्देनजर निवासियों और यात्रियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
लोगों को यात्रा शुरू करने से पहले अधिकारियों ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी है। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर मौसम में सुधार होता है तो जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर दोनों ओर से छोटे वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी।
विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए केरल और तमिलनाडु केआसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। यहाँ 12 से 14 नवंबर के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।