भारतीय ग्राहकों के लिए मारुति बलेनो का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। आम बलेनो मॉडल से कुछ अलग तैयार किये गए मारुति सुजुकी बलेनो रीगल एडिशन में काफी कुछ ख़ास है।
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी द्वारा कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के तहत ऑफर की जाने वाली बलेनो का नए एडिशन के तौर पर रीगल एडिशन लॉन्च किया गया है। सीमित समय के लिए होने वाले इस लॉन्च से जुड़ी जानकारियों पर एक नज़र डालते हैं।
क्योंकि त्योहारों का सीज़न है और ऐसे में कंपनी नए एडिशन को सभी वेरिएंट्स पर ऑफर कर रही है। बताते चलें कि इनमें हर वेरिएंट के लिए अलग फीचर्स दिया जा रहा है।
मारुती बलेनो के खरीदारों के लिए कंपनी की ओर से इसके रीगल एडिशन को लॉन्च किया गया है। सीमित समय के लिए ऑफर किए गए इस एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।
ग्राहक को फीचर्स के तौर पर इंटीरियर स्टाइलिंग किट, वैक्यूम क्लीनर से लेकर अंडरबॉडी स्पॉयलर, प्रीमियम सीट कवर, थ्रीडी मैट, बॉडी साइड मोल्डिंग, मड फ्लैप, थ्रीडी बूट मैट, क्रोम गार्निश, फॉग लैंप, बॉडी कवर, नेक्सा कुशन, डोर वाइजर, प्रोटेक्टिव सिल गार्ड, एयर इनफ्लेटर, विंडो कर्टेन, लोगो प्रोजेक्टर लैंप आदि कई फीचर्स मिलेंगे।
मारुती बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट के लिए ग्राहक को 9.83 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत अदा करनी होती है।
रीगल एडिशन सहित खरीदने पर सामान्य कीमत के साथ ही कुछ अतिरिक्त दाम देने होंगे। गाड़ी के सिग्मा वेरिएंट को इस एडिशन के साथ खरीदने पर 60199 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। जबकि डेल्टा वेरिएंट के साथ रीगल एडिशन लेने पर 49990 की अतिरिक्त अदायगी करनी होगी। इसी क्रम में ज़ेटा वेरिएंट के लिए 50428 और अल्फा वेरिएंट के साथ इस एडिशन के लिए 45829 रुपये खर्च करने होंगे।