हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में हैट्रिक बनाने की कगार पर है। चुनाव नतीजों के रुझान ने कांग्रेस को खासा झटका दिया है।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। सभी 90 सीटों पर हरियाणा में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 464 निर्दलीय जबकि 101 महिलाएं थी।
इलेक्शन कमीशन की साइट के मुताबिक़ भाजपा 50 सीटों पर, कांग्रेस 35 पर, इंडियन नेशनल लोकदल 2 पर जबकि अन्य को 2 पर बढ़त बनाए हुए है।
सुबह 8 बजे से जारी मतगणना में हरियाणा से मिलने वाले रुझानों में आज सुबह कांग्रेस विधानसभा चुनावों में बढ़त बनाती दिखी। लेकिन कुछ घंटों बाद ही एक बड़े उलटफेर के बाद यहाँ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की बढ़त के रुझान मिलने लगे।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया है कि पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट्स और लीड्स को प्रकाशित करने में देरी को देखते हुए चुनाव आयोग के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
सुबह 8 बजे से मिलने वाले शुरुआती रुझानों से जहाँ कांग्रेस के खेमे में उत्साह का माहौल था वहीँ 11 बजते बाज़ी पलटती हुई नज़र आने लगी। फिलहाल कांग्रेस भाजपा से काफी पीछे है।
इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा- “मैं लाडवा की जनता और हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं।”
कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने भी जुलाना विधानसभा से जीत के बाद अपने बयान में कहा- “यह हर लड़की, हर महिला की लड़ाई है जो संघर्ष का रास्ता चुनती है। यह हर संघर्ष की, सच्चाई की जीत है। इस देश ने मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है, मैं उसे कायम रखूंगी।”
राजनीति और कुश्ती के हवाले से विनेश ने स्पष्ट कर दिया है कि दोनों पर एक साथ काम करना संभव नहीं है। उनके मुताबिक़ लोगों ने उन्हें अपना प्यार दिया है, और वह उनके लिए जमीन पर काम करना चाहेंगी।
हालाँकि अभी अंतिम नतीजे नहीं आये हैं मगर बताते चलें कि इस बार एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी की थी।
कांग्रेस को 50 – 58 सीटें दिलाने की भविष्यवाणी करने वाली C-Voter-India Today के एग्जिट पोल्स ने भाजपा के लिए 20 – 28 सीटें मिलने की बात कही थी।
अन्य चुनाव सर्वेक्षण भी कमोबेश ऐसे ही रुझान दे रहे थे, जिनमे दैनिक भास्कर ने कांग्रेस को 44 – 54 सीटें और बीजेपी 15 – 29 सीटें जितने की बात कही थी।
Republic Bharat-Matrize के पोल्स के मुताबिक़ इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 55 – 62 सीटें जबकि बीजेपी 18 से 24 सीटें जीतेने की उम्मीद थी। बात करें Peoples’ Pulse के एग्जिट पोल की तो यहाँ भी हरियाणा में कांग्रेस को 49 – 60 जबकि बीजेपी को 20 – 32 का अनुमान लगाया गया था।