कोलकाता रेप और हत्या कांड की 31 वर्षीय पीजी ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से, इस रिपोर्ट के मुताबिक़ डॉक्टर के साथ क्रूरता से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट से खुलासा होता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के शरीर पर 14 से ज्यादा चोटों के निशान मिले हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत का कारण गला घोंटना था। मेडिकल जांच के दौरान, आरोपी संजय रॉय के शरीर पर पाई गईं खरोंचें पीड़िता के नाखूनों से लिए गए चमड़ी और खून के नमूनों से मेल खाती हैं।
कोलकाता रेप मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार चौथे दिन भी पूछताछ जारी है। घटना पर देशभर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है।
देश भर में डाक्टरों प्रदर्शन कर के विरोध प्रकट कर रहे हैं। इनकी मांग है कि मामले में न्याय के साथ अस्पतालों की सुरक्षा के लिए कानून लाया जाए।
कोलकाता में बीते दिन भी ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान देखने को मिला। कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर आकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रही थीं।
इस बीच ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, एम्स’ द्वारा एम्स तथा दिल्ली के अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर 19 अगस्त से निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर मुफ्त ओपीडी सेवाएं देने के लिए राज़ी हैं। डॉक्टर्स इस व्यवस्था को तब तक जारी रखने की बात कह रहे हैं, जब तक उन्हें केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिल जाता।
पूछताछ के क्रम में आरोपी संजय का आज भी साइकोलॉजिकल टेस्ट कराया जाएगा। इससे आरोपी की इस जघन्य अपराध को लेकर मानसिकता का खुलासा होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई संदीप घोष के जवाबों से सहमत और संतुष्ट नहीं है।
इस बीच 71 पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टर्स ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। अपनी मांग में इन डाक्टरों ने तुरंत अध्यादेश लाकर मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की बात कही है।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रविवार यानी 18 अगस्त को स्वतः संज्ञान लेते हुए 20 अगस्त को सुनवाई की बात कही है। यह सुबह 10.30 बजे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में होगी। बेंच में जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी रहेंगे।
इस बीच भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गवर्नर से कोलकाता की इस घटना में एक्शन की मांग की है। वहीँ फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के समर्थकों ने पीड़िता के समर्थन में विरोध किया।