बीती शाम 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का एलान किया गया। अक्टूबर 2024 में होने वाली इस अवॉर्ड सेरेमनी में उन फिल्मों को शामिल किया गया है, जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने पहली जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है।
मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को इस दौरान की बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है। बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड कांतारा के नाम हुए जबकि फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट अभिनेता चुने गए हैं।
नित्या मेनन को तमिल फिल्म तिरुचित्राम्बलम के लिए और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को बेस्ट अदाकारा चुना गया है।
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को फिल्म ऊंचाई के लिए मिला है। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए चुना गया है। प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए अरिजीत सिंह अव्वल रहे।
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में, होम्बले फिल्म्स ने चार अवॉर्ड पर कब्ज़ा जमाया। इस प्रोडक्शन तहत बनी कांतारा ने दो जबकि केजीएफ 2 ने दो अवॉर्ड हासिल किए। बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म का सम्मान कांतारा को जबकि बेस्ट कन्नड़ फिल्म और बेस्ट एक्शन डायरेक्टर का अवॉर्ड केजीएफ 2 को मिला है।
देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार, नेशनल फिल्म अवॉर्ड की शुरुआत 1954 में हुई थी। इन पुरस्कारों का वितरण राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है। इसका आयोजन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जाता है। यह आयोजन डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल की देखरेख में होता है।
बताए चलें कि नेशनल अवॉर्ड विनर को रजत कमल या स्वर्ण कमल तथा नकद पुरस्कार भी दिया जाता है। जबकि, कुछ कैटेगरी में केवल स्वर्ण कमल या रजत कमल ही दिया जाता है।