सत्रहवीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री ने अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति को सौंप दिया है। इस बीच चुने गए सभी 543 सांसदों की सूची का गजट जारी हो गया है। एनडीए सरकार तीसरी बार अपना कार्यकाल पूरा करने की तैयारी कर रही है।
देश की जनता ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 543 को चुन लिया है। ये सांसद के रूप में पांच वर्षों के लिए अपनी संसद का प्रतिनिधित्व संभालेंगे।
देशभर के 543 सांसदों की पूरी सूची का गजट जारी हो चुका है। देश की अठारहवीं लोकसभा के लिए चुने गए सभी सांसदों की जानकारी लेने के लिए आप सूची पर क्लिक करें।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 543 में 251 सांसदों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं, इनमे से 27 सांसदों को विभिन्न अदालतों द्वारा दोषी भी करार दिया जा चुका है।
बताते चलें कि अठारहवीं लोकसभा में चुने गए 543 सांसदों में 251 सांसदों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं, इस तरह से इस संसद के 46 फीसद सांसदों पर क्रिमिनल केस चल रहे हैं जिनमे से 27 सांसदों को विभिन्न अदालतों द्वारा दोषी भी करार दिया जा चुका है।
एडीआर यानी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक दागी सांसदों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले वर्ष 2019 में क्रिमिनल केस वाले सांसदों का प्रतिशत 43 था और इनकी संख्या 233 थी।
क्रिमिनल केस वाले 251 सांसदों में से भाजपा के 63, कांग्रेस के 32, सपा के 17, तृणमूल कांग्रेस के 7, डीएमके के 6, टीडीपी के 5 जबकि शिवसेना के 4 सांसदों के नाम हैं। इनमे 170 पर बलात्कार, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 240 सीटें जीतीं। भाजपा के एनडीए गठबंधन को कुल 293 सीटें मिलीं जिससे उन्हें सरकार बनाने का बहुमत प्राप्त हो सका। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों यानी इंडिया गठबंधन ने 234 सीटें जीत कर एक मज़बूत विपक्ष की जगह बनाई है।