अपने करियर में बदलाव के साथ अब कंगना रनौत ने बॉलीवुड से संसद की तरफ कामयाब रुख कर लिया है। अच्छी अदाकारा होने के अलावा उन्हें उनके बेबाक बयानों के लिए भी जाना जाता है।
कंगना मंडी की लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकीं हैं। इस बीच उन्होंने सियासत में शामिल होने और बॉलीवुड छोड़ने पर अपनी बात सामने रख दी है।
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने संभावना व्यक्त की है कि वह राजनीति में आने के बाद वह बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी। उनका कहना है कि वह एक वक्त पर एक ही काम करना चाहती हैं। एक्ट्रेस का कहना था कि अगर लोग मुझसे जुड़ रहे हैं, तो मैं राजनीति ही करना चाहूंगी।
फिल्मी दुनिया को कंगना फेक मानती हैं। कंगना का कहना है कि वह कभी जॉब नहीं करना चाहती थी। फिल्म लाइन में भी रोल करके वह बोर हो गई थी तो उन्होंने लिखना और निर्देशन शुरू किया। उनके मुताबिक़ वह अपने काम में पैशन के साथ जुड़ना चाहती हैं।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारी मतों से जीत हासिल करने वाली कंगना ने अपने फिल्मी करियर में 40 से ज्यादा फिल्में की हैं। अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली कंगना ने कम उम्र में ही काफी नाम कमाया।
बताते चलें कि कंगना रनौत काफी समय से फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी मगर फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है।
फिल्म इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। अगर सांसद बनने के बाद कंगना बॉलीवुड छोड़ती हैं तो ‘इमरजेंसी’ उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है।