भीषण होती गर्मी और पर्यावरण संरक्षण पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों से खास अपील की है।
मौलाना खालिद रशीद ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर फतवा जारी किया है। पर्यावरण सुरक्षा को धार्मिक कार्य बताते हुए उन्होंने लोगों से अपील की है कि इसके जरिए ही हमें भीषण गर्मी से छुटकारा मिल सकता है।
मौलाना रशीद ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने पानी को बचाने और उसे बर्बाद न करने की शिक्षा दी है। आगे वह कहते हैं कि हम सब को मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा करना है।
पर्यावरण को बचाने को लेकर कुरआन और हदीस का हवाला देते हुए उन्होंने लोगों को हिदायतें दी हैं और इस पर अमल करने की अपील की है। मौलाना खालिद रशीद द्वारा जारी यह फतवा मोहम्मद तारिक खान द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया गया है जिसमे उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के मामले में इस्लामिक नज़रिये को जानने की बात कही थी।
मौलाना खालिद रशीद ने रविवार को एक सभा के दौरान इस पर अमल करने की अपील की है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कई मुद्दों पर लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है, जिसमे पानी को बचाने के साथ उसे बेकार में बहाने को गलत बताया है। इसके अलावा उन्होंने तालाब, नहर, नदियों और समुंद्र को गंदा नहीं करने की भी हिदायत दी है।
मौलाना रशीद ने जनता से पेड़-पौधे लगाने की अपील करते हुए खड़े पेड़ पौधे, फसल को जलाने से मनादी की भी बात कही है और कहा है दुश्मन की फसल को भी जलाना गलत है। उनके मुताबिक़, इन अनदेखियों के चलते इस भीषण गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवर भी परेशान हो रहे हैं। आगे उन्होंने हीटवेव की वजह से मौतों के बढ़ते आंकड़े का भी हवाला दिया।
रविवार को होने वाली इस बैठक में पर्यावरण को लेकर जारी फतवे पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी, मौलाना मुहम्मद मुस्तक़ीम और मौलाना मुहम्मद नसरूल्लाह ने हस्ताक्षर किये।