चारधाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा पंजीयन कराने की खबर है। कल यानी 10 मई को केदारनाथ धाम सहित यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुल जाएंगे जबकि दो दिन बाद यानी 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
कल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीयन करा चुके हैं। इस बीच मंदिर समिति ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान श्रद्धालु मोबाइल से रील न बनाएं।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपनी अपील कहा है कि वे भक्तिभाव से दर्शन करने आएं, सोशल मीडिया की रील बनाने से बचें। आगे उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर समिति भविष्य में मोबाइल को प्रतिबंधित करने पर भी विचार कर रही है।
मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सरकार द्वारा 25 मई तक सभी राज्यों से आने वाले विशिष्ट तथा अति विशिष्ट श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का अनुरोध किया गया है।
Chardham Yatra 2024 चारधाम यात्रा कल से होगी शुरू, इसके लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का हो चुका है पंजीयन। 10 मई को खुलेंगे यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट जाएंगे। 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। #Chardhamyatra2024 #badrinath #gangotri #yamunotri #Religious pic.twitter.com/6Yf2ISQdA8
— Mahanagar Times (@MahanagarTimes_) May 9, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ के लिए किये गए हैं। इनकी संख्या 7 लाख 60 हज़ार 254 है। यमुनोत्री के लिए तीन लाख 44 हजार 150 जबकि गंगोत्री के लिए तीन लाख 91 हजार 812 लोगों ने आवेदन किया है। बदरीनाथ के लिए छह लाख 58 हजार 486 तथा हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 पंजीकरण किये गए हैं।
इस बार की गई व्यवस्था में बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए टोकन जारी किया जाएगा।