दुनिया की टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल ने बुधवार को हुए मेगा स्पेशल इवेंट के दौरान दो नए आईफोन- iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch 2 का भी ऐलान किया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इन सबके अलावा iOS10 और नए AirPods भी पेश किया। सैन फ्रैंसिस्को के इवेंट में एप्पल ने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए कहा कि इसमें अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है। कंपनी के मुताबिक इसमें दिया गया कैमरा अब तक किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला सबसे बेहतरीन है। मजाकिया अंदाज में कंपनी के आला अधिकारी ने कहा कि DSLR की जरूरत तो होगी, लेकिन यह भी उससे कम नहीं है।
हम आपके लिए इसके बारे में तमाम जानकारियां लेकर आए हैं।
भारत में उपलब्धता: भारत में iPhone7 की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी और इसके 32GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये होगी।
स्टोरेज वैरिएंट्स: iPhone7 और iPhone7 Plus के तीन वैरिएंट- 32GB,128GB और 256GB होंगे। इस बार कंपनी ने इयरफोन जैक हटा लिया है और वायरलेस AirPods दिए जाएंगे।
कीमतें: iPhone7 की कीमत 649 डॉलर (लगभग 43,000 रुपये) से शुरू होगी। 16जीबी वैरिएंट अब नहीं मिलेगा। iPhone7 Plus की कीमतें 769 डॉलर (लगभग 51,000 रुपये) से शुरू होंगी।
कलर वैरिएंट: नए डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक होंगे। इसके अलावा गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं, जो पहले थे।
iPhone7 में ये है खास
इस स्मार्टफोन में A10 Fusion प्रोसेसर के साथ 12 मेगापिक्सल का 5-एलिमेंट f/1।8 अपर्चर का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्वाड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि नए आईफोन में फोटो पहले से जल्दी क्लिक किए जा सकेंगे।
iPhone 7 Plus में ये है खास
इसमें दो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक वाइड एंगल लेंस होगा जबकि दूसरा टेलीफोटो का काम करेगा। कंपनी का दावा है कि यह 10X तक जूम करने में सक्षम है।