2 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन खेला जाएगा। अमरीका और वेस्टइंडीज में होने वाले इन मैचों में भारत की तरफ से कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथ में होगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2 से 29 जून तक अमरीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। बोर्ड ऑफ़ क्रिकेट ऑफ़ इण्डिया ने आज इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों वाला स्कॉड जारी कर दिया है।
टीम इंडिया का पहला मुकाबला से आयरलैंड होना है। शेड्यूल के मुताबिक़ इस मैच की तिथि 5 जून है जबकि दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ और तीसरा 12 जून को अमरीका के साथ होना है। इन खेलों में 15 जून को भारतीय टीम का चौथा मुकाबला कनाडा की टीम से होगा।
1 जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। BCCI ने मंगलवार को टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 मेंबर्स वाला स्कॉड जारी किया है। IPL में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।… pic.twitter.com/mba2k27FK1
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 30, 2024
आईपीएल में ऋषभ पंत के साथ संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की कैटेगरी के लिए हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के नाम आरक्षित हैं। शुभमन गिल तथा रिंकू सिंह को मुख्य स्क्वॉड की जगह ट्रैवलिंग रिजर्व में स्थान मिला है।
कनाडा और अमेरिका के बीच होगा ओपनिंग मैच
इस बार टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच डलास में होगा। फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। सुपर-8 और नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल के मुताबिक़ ग्रुप स्टेज के मुकाबले 2 से 17 जून तक चलेंगे। इसके बाद 19 से 24 जून तक सुपर-8 स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। फिर 26 जून से नॉकआउट स्टेज शुरू होना है।
बताते चलें कि भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका एक-एक बार विजेता की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा चुका है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने 2022 में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार जीत हासिल की थी।