लोकसभा चुनाव 2024 में वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुक़ाबला होगा देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी से। किन्नर हिमांगी को अखिल भारत हिंदू महासभा ने वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है।
हिमांगी सखी का कहना है कि वह किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं। अपनी बात में उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा अच्छा है, लेकिन ‘किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ’ की आवश्यकता नहीं समझी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हिमांगी सखी 10 अप्रैल तक वाराणसी पहुंचकर अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने वाली हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनाव लड़ेंगी. अखिल भारत हिंदू महासभा ने हिमांगी सखी को वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है. पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई… pic.twitter.com/oxlgDdx3n1
— ABP News (@ABPNews) April 8, 2024
पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी सखी की मांग है कि किन्नर समाज के लिए भी नौकरियों व लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाएं ताकि उनका भी प्रतिनिधित्व सदनों में हो सके और उनकी समस्याओं और मांगों पर विचार किया जा सके।
2024 लोकसभा चुनाव में इस बार सपा और कांग्रेस यूपी में गठबंधन के साथ सामने आये हैं। गौरतलब है कि वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुक़ाबले में हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को शिकस्त दी थी।