आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है। अब ये आंदोलन देश ही नहीं विदेश में भी फैलने लगा है।
पार्टी के आह्वान पर दिल्ली के जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां से आज सुबह 10 बजे से सामूहिक उपवास की शुरुआत हो रही है। इसमें आप के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी जुटेंगे।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में लोग उपवास कर केजरीवाल को अपना समर्थन दे रहे हैं।
आम आदमी पार्टी द्वारा इस विरोध से विदेश भी अछूता नहीं रहा है। इस समय न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, टोरंटो, मेलबर्न तथा लंदन सहित दुनियाभर के कई शहरों से उपवास रखे जाने की ख़बरें आ रही है।
दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता की। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए एक षड्यंत्र के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि साफ नज़र आ रहा है कि लोगों के फर्जी बयानों के आधार पर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर जेल में डाला है।
Delhi: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कल देश-विदेश में सामूहिक उपवास, शामिल होंगे विधायक-मंत्री से लेकर सांसद@AamAadmiParty @ArvindKejriwal https://t.co/lKi2RyeZ2p
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 6, 2024
केजरीवाल की गिरफ्तारी से लोगों में आक्रोश का हवाला देते हुए गोपाल राय ने कहा कि इस गिरफ्तारी के खिलाफ अब एक जनआंदोलन बनेगा। उन्होंने अपील की कि देश-दुनिया में जहां भी केजरीवाल के समर्थन में सामूहिक उपवास कर रहे हैं, उसकी तस्वीरें व्हाट्सएप नंबर 7290037700 पर भेजें।
देश और दुनिया में सामूहिक उपवास में शामिल होने वाले लोगों से इस नंबर पर अपनी तस्वीरें, नाम, विवरण, लोकेशन और कार्यक्रम स्थल का नाम साझा करने का अनुरोध किया गया है।
गोपाल राय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ देश के कई राज्यों की राजधानी में लोग सामूहिक उपवास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के विधायक पुरम, महाराष्ट्र के मुंबई में गांधी स्थल, उत्तराखंड के देहरादून में जैन धर्मशाला प्रिंस चौक, राजस्थान के जयपुर में शहीद स्मारक पार्क, बिहार के पटना में गांधी मैदान, झारखंड के रांची में बापू वाटिका ऐतिहासिक मुरादाबादी मैदान, तेलंगाना के हैदराबाद में इंदिरा पार्क, केरल के त्रिवेंद्रम में जीपीओ जंक्शन, तमिलनाडु के चेन्नई में रुकमणी लक्ष्मीपति सलाई, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गांधी स्टेच्यू, सहित विभिन प्रदेशों से उपवास की ख़बरें और तस्वीरें प्राप्त हो रही हैं।
इसके अलावा गोपाल राय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विदेश में अमेरिका के बोस्टन में हार्वर्ड स्क्वॉयर, लॉस एजेंलिस के हॉलीवुड साइन, सेन फ्रांसिस्को के लेक एलिजाबेथ, वॉशिंगटन डीसी के इंडियन एंबेंसी, टैक्सस के डलास में महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर, कनाडा के टोरंटो में ब्राम्पटन सिटी हॉल, वैनकुवर के हॉलैंड पार्क डाउनटाउन, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में फेडरेशन स्क्वायर, इंग्लैंड के लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर, जर्मनी के बर्लिन में ब्रैनडनबर्ग गेट और नॉर्वे के ओस्लो में नॉर्वेजियन पार्लियामेंट में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा।