बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से संबंधित फर्जी पत्र दिखाने के आरोप में एक यूट्यूबर के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी सीबीआई ने यूट्यूबर दीप्ति आर पिन्नीति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। श्रीदेवी की मौत से संबंधित फर्जी पत्र बनाने के आरोप में यूट्यूबर के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है।
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि स्वघोषित खोजी पत्रकार दीप्ति ने अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर अपने रुख को प्रमाणित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों के फर्जी पत्र पेश किए।
गौरतलब है कि फरवरी 2018 में यूएई के दुबई में श्रीदेवी की मृत्यु हुई थी। सीबीआई ने पिछले साल दपती और उनके वकील के खिलाफ मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।
श्रीदेवी की मौत मामले में CBI ने यूट्यूबर के खिलाफ दायर की चार्ज शीट#CBI #sridevi #ViralVideos pic.twitter.com/NzSat29f9I
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) February 6, 2024
सीबीआई ने पिन्नीति और कामथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 120-बी (आपराधिक साजिश), 465, 469 और 471 सहित संबंधित धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।श्रीदेवी की मौत के मामले में दीप्ति आर पिन्नीति ने दावा किया था कि भारत और दुबई सरकार ने इस मामले को दबा दिया था।
यू ट्यूबर ने अभिनेत्री श्रीदेवी और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपने विवादास्पद शो के लिए सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने अपने दोनों स्टार्स की मौत को संदिग्ध बताया था।