पहली फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट का महत्वपूर्ण मुद्दा सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने वाली घोषणा थी। एक करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर के जरिए हर माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली दिए जाने की योजना है।
प्रधानमंत्री मोदी सूर्योदय योजना इसी का हिस्सा है। इस योजना के तहत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगेंगे। अनुमान है कि इस सुविधा को अपनाने के बाद बिजली का मासिक बिल ढाई – तीन हज़ार से घट कर ढाई तीन सौ रुपये तक हो सकता है।
पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायक होने के साथ यह योजना ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में मददगार होगी।
घर पर 3Kw का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाना अब संभव हो सकेगा। इस सिस्टम की लाइफ 25 वर्ष की है जबकि इसे लगाने का खर्च तकरीबन 72,000 रुपए होगा।
रूफटॉप सोलर के जरिए एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी; जानिए इस योजना के तहत आप अपने घर पर रूफटॉप सोलर सिस्टम कैसे लगवा सकते हैं… #RooftopSolar #Electricity #Budget2024 https://t.co/T2CxKCTARk pic.twitter.com/aVkQTFrEEY
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) February 2, 2024
सरकारी योजना के तहत आप अपने घर पर रूफटॉप सोलर सिस्टम किस तरह लगवा सकते हैं। यदि आप अपने घर का मासिक बिजली का बिल दाई से तीन हज़ार रुपये के बीच जमा कर रहे हैं तो आपके लिए 3Kw का सोलर प्लांट पर्याप्त होगा।
सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक़, 3Kw के प्लांट के लिए कीमत करीब 1.26 लाख रुपए होती है, जिसमे सरकार 54 हजार रुपये की सब्सिडी देती है।