बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की नई हॉरर फिल्म ‘शैतान’ का सनसनीखेज टीजर रिलीज हो गया है।
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा- ”वह आपसे पूछेगा, एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना।”
फिल्म की कहानी अभी सामने नहीं आई है लेकिन टीज़र से पता चलता है कि यह अच्छाई और बुराई के बीच युद्ध की डरावनी कहानी होगी। टीज़र में बीच-बीच में फिल्म के मुख्य कलाकार अजय देवगन और ज्योतिका की झलक देखने को मिलती है।
Woh poochega tumse… ek khel hai, kheloge? Par uske behkaave mein mat aana! #ShaitaanTeaser out now!
Taking over cinemas on 8th March, 2024.@ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms… pic.twitter.com/ZieZuKBXnI
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 25, 2024
इस थ्रिलर में अजय देवगन के साथ आर माधवन हैं और यह 8 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म के चर्चा में आने के बाद शोहरत पाने वाली ज्योतिका 20 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रही हैं, ऐसे में फैन्स के बीच काफी उत्साह है। टीज़र में आर माधवन की डरावनी मुस्कान देखने को मिलती है। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म में माधवन ‘शैतान’ का रोल अदा कर रहे हैं।
शैतान का निर्देशन विकास बहल ने किया है जबकि इसका निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के सहयोग से किया गया है।