लखनऊ। लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी की बैठक में परामर्शी ग्रुप लखनऊ मैनेजमेन्ट एसोसिएशन यानि एलएमए को नालेज पार्टनर बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी गठित होने के बाद बोर्ड की पहली बैठक की अध्यता मण्डलायुक्त डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने की। बैठक में लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में चल रहे विचार विमर्श को सैद्धान्तिक के साथ-साथ व्यवहारिक होने की सलाह देते हुए नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, जल निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण से कहा है कि वह उन बिन्दुओं पर ज्यादा जोर दें जिन्हे अगले 15-20 दिनों मे पूरा किया जा सकता है। उन्होने कहा कि एलएमए स्मार्ट सिटी बनाने वाले सभी संगठनों से लगातार सम्पर्क मे रहें और उनको हर कदम पर नगर के बुद्धजीवियों, विचारशील लोगों के द्वारा प्रस्तुत सुझावों को उपलब्ध कराते रहें। उन्होंने कहा कि नगर के विकास उन्नयन में बुद्धजीवियों की भागीदार महत्वपूर्ण रहेगी।
मण्डलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया है कि अगले 15 दिनों तक लखनऊ नगर के सभी 30 ट्रैफिक स्पॉट की जोन इमजेज प्राप्त किये जाये। विशेषज्ञों की बैठक में उन्हे प्रदर्शित कर ट्रैफिक प्रवाह को सुचारू बनाने के बारे में विचार किया जाये। आईटीचैराहा, उच्च न्यायालय चैराहा को ट्रैफिक सुधार को सर्वप्रथम लेने के निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात से कहा है कि उनके सम्बन्ध में माइक्रोप्लनिंग कर ली जाये । उन्होने नगर में प्रतिदिन निकलने वाले 12 सौ टन कूडे के सापेक्ष मात्र छह सौ टन कूड़े के निस्तारण व्यवस्था को अपर्याप्त बताते हुए नगर निगम को निर्देश दिया है कि वे टिपिंग की समस्या के निराकरण के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत कर और सम्पूर्ण कूड़े की उठान की व्यवस्था सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि पैन सिटी डेवेलेपमेंट के तहत मुख्य रूप से दो प्रोजेक्ट जीवन्त और सुगम लखनऊ सम्मिलित किये गये हैं। लखनऊ स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिये एकीकृत पोर्टल शहर में कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने तथा नागरिको के साथ सूचनाएं साझा करने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करेगा। सुगम अर्बन मोबिलिटी के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम, पूर्व में बनी पार्किंग में स्मार्ट साल्यूशन लगाया जाना, सिटी बस सर्विस में आई.सी.टी. का प्रयोग करना, स्मार्ट बस शेल्टर निर्मित किया जाना, एकीकृत मोबिलिटी स्मार्ट कार्ड जिसे टैक्सी, बस और मेट्रो में प्रयोग किया जा सकेगा, एल.ई.डी. बेस्ड एनर्जी एफिशियंट स्ट्रीट लाइट सिस्टम सम्मिलित है। पैन सिटी प्रोजेक्ट में कुल रु. 577.81 करोड रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। एरिया बेस्ड डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के लिये कैसरबाग के 813 एकड़ क्षेत्र का चिन्हीकरण किया गया है। जीवन्त प्रोजेक्ट के तहत मुख्य रूप से ड्रेनेज, जलापूर्ति, भूमिगत केबिलिंग, ट्रांसफार्मर्स को विस्थापित करना, स्मार्ट मीटरिंग, एनर्जी एफिशियंट एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट शामिल है।