तेलंगाना में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। यहाँ की 119 सीटों पर होने वाले मतदान में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
राज्य में पहली बार दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, यहाँ मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा।
तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। राज्य में इस बार 3.26 करोड़ मतदाता हैं जिनके लिए 35,655 मतदान केंद्रों पर वोट डालने की व्यवस्था की गई है।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सहित 2,290 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमे 221 महिलाओं के अलावा एक ट्रांसजेंडर भी है। विधानसभा चुनाव के लिए यहाँ 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
न्यूज 24 के दर्शक ने बताया तेलंगाना चुनाव में किसकी हवा चल रही?
◆ देखिए माहौल क्या है, राजीव रंजन के साथ#MahaulKyaHai | #MKH | @rajeevranjanMKH pic.twitter.com/FeKa1dupQq
— News24 (@news24tvchannel) November 28, 2023
तेलंगाना में मतदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं तेलंगाना के अपने बहनों और भाईयों से रिकॉर्ड मतदान की अपील करता हूं। आगे उन्होंने कहा, साथ ही मेरी फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी अपील है कि वह भी अपने मताधिकारों का बढ़ चढ़ कर इस्तेमाल करें।
तेलंगाना में 3,26,02,799 मतदाताओं में 1,62,98,418 पुरुष जबकि 1,63,01,705 महिलाएं हैं। इनमे 2,676 ट्रांसजेंडर भी हैं। मतदाताओं में 15,406 सर्विस वोटर तथा 2,944 एनआरआई वोटर हैं। पहली बार वोट देने वालों में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 9,99,667 है।
साल 2022 में के चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी टीआरएस का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया था। पार्टी का चुनाव चिह्न पुराना ही है। राज्य में कांग्रेस और भाजपा के अलावा वर्तमान सत्तारूढ़ बीआरएस के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है।
त्रिकोणीय मुक़ाबले में कांग्रेस और भाजपा ने जनता के बीच वादों और मुद्दों को उठाया, स्थानीय पार्टी बीआरएस के कार्यकर्ताओं ने अपने घोषणापत्र के माध्यम से वोटरों को खींचने का पूरा प्रयास किया है।