लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में सिनेमा के शौकीनों को अब अपना शौक़ पूरा करने के लिए कुछ अतिरिक्त दाम अदा करना होगा। लखनऊ नगर निगम द्वारा राजस्व वृद्धि का असर शहर के सिनेमाघरों पर पड़ेगा।
नगर निगम मल्टीप्लेक्स से प्रति शो 25 रुपये टैक्स की वसूली करता है। इसे 100 रुपये करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है।
मेयर सुषमा खरकवाल ने इस सम्बन्ध में कहा है कि सिनेमा हॉल पर टैक्स की समीक्षा कई सालों से नहीं की गई थी, इसलिए इसकी समीक्षा करना जरूरी है।
#Lucknow में मूवी लवर्स वालों के लिए बुरी खबर है। लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) ने राजस्व बढ़ाने के लिए शहर के सिनेमाघरों पर अधिक कर लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। https://t.co/dMllgRKPUE
— Navjivan (@navjivanindia) November 24, 2023
लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में प्रत्येक दिन तकरीबन 350 शो चलते हैं। अधिकारियों के मुताबिक़ अगर कर दरें बढ़ाई गईं तो एलएमसी चार गुना अधिक राजस्व वसूलेगी।
इस सम्बन्ध में यूपी सिनेमा फेडरेशन वालों ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा है कि फैसला लेने से पहले उनसे भी परामर्श लिया जाना चाहिए था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन लोगों की शिकायत है कि बढ़े हुए कर का असर आम आदमी पर पड़ेगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में भी मल्टीप्लेक्स का शो टैक्स 25 से 600 रुपये प्रति शो करने का प्रयास किया गया था जिसे विरोध के चलते लागू करने में सफलता नहीं मिल सकी थी।