इज़राइल और हमास अमरीका समर्थित समझौते पर सहमत हो गए हैं जिसके परिणामस्वरूप गाजा में 5 दिनों का युद्धविराम लागू हो गया है।
अमरीकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, पार्टियां युद्ध रोकने और बंधकों की रिहाई पर सहमत हो गई हैं। अमरीकी अखबार के मुताबिक, गाजा में संघर्ष विराम समझौता 6 पन्नों का है।
द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक- इजराइल 5 दिन के युद्धविराम पर सहमत हो गया है। बदले में, उन दर्जनों महिलाओं और बच्चों को 24 घंटे के भीतर रिहा कर दिया जाएगा और गाजा को मानवीय सहायता दोगुनी कर दी जाएगी।
CEASEFIRE: Israel, the United States and Hamas have agreed to a tentative deal that would free dozens of women and children held hostage in Gaza, in exchange for a five-day pause in fighting.~ Washington Post. pic.twitter.com/kxbAVkECIr
— Kenya West (@KinyanBoy) November 19, 2023
दूसरी ओर, अमरीकी अखबार की इस रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस या इजरायली प्रधानमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बताते चलें कि 7 अक्टूबर से गाजा पर जारी इजरायली बमबारी में 12,300 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 25,000 से ज्यादा घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन मरने वालों और घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।