अल्फाबेट इंकार्पोरेशन की कंपनी गूगल ने गूगल मेल के नाम से जाने जाने वाले लाखों जीमेल अकाउंट को हटाने का एलान किया है।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,गूगल द्वारा निष्क्रिय यूज़र्स के लिए अपने नियमों में बदलाव के बाद ये खाते हटा दिए जाएंगे। ऐसे कहते जिनके डिलीट किये जाने की योजना है, उन्हें सूचनाएं जारी की जा रही हैं।
गूगल का कहना है कि खाता हटाने की प्रक्रिया अगले तीन सप्ताह में शुरू हो जाएगी। तीन सप्ताह बाद उन खातों को समाप्त कर दिया जायेगा जो 2 वर्ष की अवधि से निष्क्रिय पेड़ हैं।
इन गूगल खातों के साथ-साथ उनके गूगल ड्राइव, दस्तावेज़, कैलेंडर, मीट और गूगल फ़ोटो से सम्बंधित सभी डेटा भी हटा दिए जाएंगे। कम्पनी द्वारा जिन खातों को डिलीट किये जाने की योजना है, उन्हें सूचनाएं जारी की जा रही हैं।
#Google to delete millions of Gmail accounts from December; here’s why
The tech giant said it will remove the account and its contents – including content within Google Workspace and Photos.https://t.co/V92IoKfMh7
— The Federal (@TheFederal_News) November 11, 2023
गूगल का कहना है कि निष्क्रिय खातों के हैक होने और फिर उनके माध्यम से दुर्भावनापूर्ण सामग्री सर्कुलेट होने के जोखिम को कम करने के लिए नियम में बदलाव आवश्यक है।
गौरतलब है कि निष्क्रिय खातों को हटाने की घोषणा इस साल मई में की गई थी। ऐसे में जो यूजर अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचाना चाहता है, उसे अपना अकाउंट एक्टिव रखना होगा।