डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी फ्रेंजाइजी फिल्म ‘सिंघम’ का तीसरा भाग ‘सिंघम 3’ ला रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों फिल्म से एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी अक्षय कुमार का लुक रिवील किया और अब करीना का बेखौफ अंदाज़ लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर और किरदार का नाम रिवील कर दिया गया है। करीना ने अपने अकाउंट से इसे साझा करते हुए लिखा है – ‘आज मैं आप सभी को सिंघम की सबसे बड़ी ताकत से मिलवाने जा रही हूं। इसका नाम है अवनी बाजीराव सिंघम।’
Kareena Kapoor Khan as Avni in Singham Again pic.twitter.com/DvRybaXCpu
— Kareena Kapoor Khan FC (@KareenaK_FC) November 8, 2023
पोस्टर में करीना के चेहरे पर जख्म हैं और उनके हाथों में बंदूक। अपनी पोस्ट में करीना ने आगे लिखा है- ‘हमने सबसे पहले साल 2007 में काम किया था, 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं जिनमें गोलमाल रिटर्नस, गोलमाल 3, सिंघम रिटर्नस शामिल है। वहीं अब अपने चौथे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम सिंघम रिटर्न है।16 साल लंबा जुड़ाव. कुछ भी नहीं बदला है, बेबो अभी भी वैसी ही है, सरल, प्यारी और मेहनती।’
गौरतलब है कि ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म है। यह ‘सिंघम’ फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगे।
इससे पहले रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की दुनिया से ‘सिंबा’, ‘सिंघम’, ‘सिंघम 2’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसे किरदार सामने आ चुके हैं। ये फिल्म 15 अगस्त 2024 में रिलीज हो रही है।