दुनिया के सुपर रिच लोग आम आदमी जितना टैक्स भी नहीं देते, क्योंकि अमीर लोग अपना पैसा शेल कंपनियों में छिपाकर रखते हैं।
सरकारों को टैक्स में धांधली करने वालों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा कर प्रणाली से लोगों का भरोसा उठ जाएगा।
यूरोपीय निकाय ने कर चोरी पर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि एक अनुमान के मुताबिक़ दुनिया के 2,700 अरबपतियों के पास 13 ट्रिलियन डॉलर की ऐसी राशि है, जिसे बड़ी ही होशियारी से रखा गया है।
2024 ग्लोबल टैक्स इवेजन रिपोर्ट के हवाले से ये भी पता चला है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अरबपति टैक्स की देनदारी से बचने के लिए अपना पैसा छद्म कंपनियों में सुरक्षित कर देते हैं।
A global minimum tax on billionaires could raise $250 billion annually, the EU Tax Observatory said. That's about 2% of the nearly $13 trillion owned by world's 2,700 billionaires https://t.co/AM9jEfqGDF pic.twitter.com/at89d99vbM
— Reuters (@Reuters) October 24, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इन अरबपतियों पर सिर्फ 2% की बेहद कम दर से टैक्स लगाया जाए तो 250 अरब डॉलर अतिरिक्त रक़म इकट्ठा की जा सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीकी अरबपति केवल 5 प्रतिशत का भुगतान करते हैं, जबकि फ्रांस के अरबपति शून्य कर का भुगतान करते हैं।
दूसरी तरफ दुनिया कई तरह की समस्याओं का सामना कर रही है। विशेषकर जलवायु परिवर्तन और कोविड के मद्देनजर, कुछ देशों में अमीरों पर अधिक कर बोझ की मांग जोर पकड़ रही है।