मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के गृह नगर देवाओ में बाजार में हुए बम धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वही, दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता एर्नेस्टो अबेला ने बताया कि धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। अबेला ने बताया कि कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने 10 लोगों की मौत की भी पुष्टि की।
दुतेर्ते आज देवाओ में थे। हालांकि वह सुरक्षित हैं और विस्फोट के बाद एक पुलिस स्टेशन के सुरक्षा घेरे में है। दुतेर्ते के पुत्र व शहर के उप-मेयर पाओलो दुतेर्ते ने यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता ने फोन पर बताया कि यह घटना दक्षिण-पश्चिमी फिलीपींस के शहर देवाओ के मार्को पोलो होटल के बाहर बाजार में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कम से कम 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।